#ViralVideo #SarpachChunav #Women
हरियाणा में दो नवंबर को चुनाव होंगे और उससे पहले संभावित प्रत्याशी अपने वादों से लोगों को लुभा रहे हैं। इसी कड़ी में एक महिला प्रत्याशी ने ऐसा वादा किया जो वायरल हो गया। हरियाणा में एक महिला प्रत्याशी ने वीडियो शेयर कर कुंवारे लोगों की शादी करवाने का वादा किया है। सोनाली नाम की महिला ने वादा किया है कि वे अपने इलाके के सभी कुंवारे देवर और जेठ की शादी करवाएंगी।